'सीरियाई शरणार्थियों को अमरीका आने से रोकें'

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी संसद के हॉउस ऑफ़ रिप्रेजेंटेटिव के अध्यक्ष पॉल रायन ने अमरीकी सरकार से मांग की है कि वो हज़ारों सीरियाई शरणार्थियों को आने देने के कार्यक्रम पर फ़िलहाल रोक लगा दे, समाचार एजेंसी एएफ़पी ने ये जानकारी दी है.
रायन ने उम्मीद जताई कि वो अस्थायी रोक लगाने के लिए कुछ दिनों में विधेयक पेश करेंगे.
पेरिस हमले के बाद अमरीका के एक दर्जन से अधिक राज्यों के गर्वनर ने पहले ही कहा है कि वह सीरियाई प्रवासियों को नहीं आने देंगे.
राष्ट्रपति ओबामा ने इस तरह के प्रयास की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस वजह से उन्माद और भय का माहौल फैल रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








