'प्रवासियों को स्वीकार ना किया जाए'

इमेज स्रोत, AP
फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए चरमपंथी हमले के बाद अमरीका में कुछ राजनेता यह मांग कर रहे हैं कि सीरिया से आने वाले प्रवासियों को स्वीकार ना किया जाए.
मिशिगन, टेक्सास, अलाबामा और अर्कान्सास समेत एक दर्जन से ज़्यादा राज्यों के गवर्नरों ने कहा है कि वे प्रवासियों को अपने राज्यों में नहीं आने देंगे.
लेकिन संवाददाताओं का कहना है कि अभी पता नहीं है कि राज्य की सीमा पार कर रहे प्रवासियों को रोकने की ताकत गवर्नरों में है या नहीं.

इमेज स्रोत, AP
रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए मैदान में उतरे बेन कार्सन ने कहा है कि शरणार्थियों को अमरीका में स्वीकार करते वक्त ये जांचा जाए कि वो किस विचारधारा को मानने वाले हैं.
अमरीकी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमरीका अगले साल सीरिया से आने वाले हज़ारों शरणार्थियों को स्वीकार करने के लिए प्रतिबद्ध है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के प्रवक्ता स्टेफान ड्यूज़ेरिक ने कहा है कि सीरिया से देश छोड़ कर भागने वालों के प्रति संवेदना की ज़रूरत है.

इमेज स्रोत, EPA
उन्होेंने कहा कि ये वे लोग हैं जो अपना घर छोड़ कर भाग रहे हैं क्योंकि चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने उन्हें तबाह कर दिया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












