ग्रीस: प्रवासियों की संख्या 5 लाख के पार

इमेज स्रोत, AFP
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी मामलों की एजेंसी ने कहा है कि ग्रीस में इस साल आने वाले प्रवासियों की संख्या पांच लाख के ऊपर पहुंच चुकी है.
ज़्यादातर प्रवासी युद्धग्रस्त सीरिया, इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान से आ रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी मामलों के कमिश्नर के मुताबिक़ हर दिन पहुंचने वाले प्रवासियों की संख्या क़रीब आठ हज़ार हो गई है.
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा कि सर्दियों ने दस्तक दे दी है लेकिन ग्रीस के लेसबोस, किओस और सैमोस द्वीपों पर आने वाले प्रवासियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है और पिछले चार दिन में क़रीब 35 हज़ार प्रवासी पहुंचे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
ज़्यादातर प्रवासी ग्रीस से उत्तर की तरफ़ बढ़ते हैं लेकिन बाल्कन देशों में सीमा बंद किए जाने से हज़ारों प्रवासी फंसे हुए हैं.
क्रोएशिया से आने वाले प्रवासियों को रोकने के लिए स्लोवेनिया की सीमा पर सेना तैनात की जा रही है.
यूरोप में 2015 में आने वाले प्रवासियों की संख्या ने रिकॉर्ड स्तर पार कर लिया है.

इमेज स्रोत, Reuters
प्रवासियों के लिए काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ने कहा है कि 2015 में अब तक 6 लाख 50 हज़ार प्रवासी पहुंच चुके हैं, जबकि पिछले साल 2 लाख 80 हज़ार प्रवासी आए थे.
यूएनएचआरसी ने कहा कि पिछले साल अक्तूबर में समुद्र के रास्ते पहुंचने वाले प्रवासियों की संख्या इस साल अक्तूबर में दोगुनी हो चुकी है और 3,315 प्रवासियों की सफ़र के दौरान मौत हो चुकी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












