क्रोएशिया से हज़ारों प्रवासी स्लोवेनिया में दाख़िल

प्रवासी

इमेज स्रोत, AFP

हंगरी की तरफ से सीमा बंद करने के बाद क्रोएशिया से हज़ारों प्रवासी स्लोवेनिया में दाख़िल हो रहे हैं.

स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री मीरो सेरार ने कहा है कि प्रवासियों से निपटने के लिए सेना पुलिस की मदद करेगी. इनमें से अधिकतर प्रवासी स्लोवेनिया के रास्ते ऑस्ट्रिया या जर्मनी जाना चाहते हैं.

STY40930090हंगरी ने बंद की क्रोएशिया से लगने वाली सीमाहंगरी ने बंद की क्रोएशिया से लगने वाली सीमाक्रोएशिया ने कहा कि वो प्रवासियों को स्लोवेनिया की तरफ रवाना करेगा.2015-10-17T04:26:44+05:302015-10-17T04:37:37+05:302015-10-17T04:40:08+05:302015-10-17T04:40:06+05:30PUBLISHEDhitopcat2

प्रवासी

इमेज स्रोत, EPA

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी का कहना है कि इस साल अभी तक समंदर के रास्ते छह लाख से अधिक प्रवासी यूरोप पहुंचे हैं. प्रवासियों की यह संख्या पिछले साल की तुलना में लगभग तीन गुना है.

प्रवासी

इमेज स्रोत, Reuters

आंकड़े बताते हैं कि ग्रीस पहुंचने वाले अधिकतर प्रवासी तुर्की से आए थे. प्रवासियों की संख्या के हिसाब के दूसरे स्थान पर लीबिया से आने वाले प्रवासी हैं जो भूमध्य सागर पार करके इटली पहुंचे थे.

प्रवासी

इमेज स्रोत, AFP

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी का यह भी कहना है कि यूरोप पहुंचने के प्रयास में इस साल लगभग 3,000 प्रवासी डूब गए हैं या लापता हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>