प्रवासी संकट पर ब्रसेल्स में ईयू की बैठक

इमेज स्रोत, AFP Getty

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में प्रवासी संकट के हल पर चर्चा के लिए आज एक सम्मेलन होने वाला है.

इस सम्मेलन में यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ तुर्की भी शामिल होगा.

प्रवासियों की अंतरराष्ट्रीय संस्था के अनुसार तुर्की होते हुए समुद्री रास्ते से अब तक यूरोप के कई देशों में तक़रीबन छह लाख प्रवासी पहुंच चुके हैं.

माना जा रहा है कि तुर्की में फ़िलहाल 20 लाख प्रवासियों ने शरण ले रखी है. इनमें से अधिकांश पड़ोस के हिंसा प्रभावित सीरिया से भाग कर आए हैं.

यूरोपीय संघ के नेता तुर्की के साथ नज़दीकी सहयोग पर बातचीत करेंगे.

वे चाहते हैं कि तुर्की की सरकार संयुक्त कार्य योजना पर हस्ताक्षर करे.

इमेज स्रोत, epa

इस योजना में प्रवासी संकट से जूझने के लिए तुर्की को अधिक वित्तीय सहायता, तुर्की के समुद्र तट पर गश्त लगाने की अनुमति, तस्करी करने वाले लोगों से निपटने और रिटर्न ऑपरेशन को मज़बूत बनाने जेसे मुद्दे शामिल किए गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>