प्रवासी अब बढ़े क्रोएशिया के रास्ते

क्रोएशिया पहुंचे प्रवासी

इमेज स्रोत, Reuters

हंगरी समेत कई देशों की सीमाबंदी के बाद सीरिया समेत दूसरे युद्ध ग्रस्त देशों से आ रहे प्रवासी नए रास्ते खोज रहे हैं.

उत्तरी यूरोप के देशों में जाने के लिए प्रवासियों का पहला जत्था क्रोएशिया पहुंच गया है.

एक दिन पहले ही हंगरी ने सर्बिया से लगी सीमा को बंद कर दिया था जिसके बाद हंगरी में ग़ैरकानूनी तरीके से प्रवेश करने वाले प्रवासियों को गिरफ़्तार जा रहा है.

क्रोएशिया ने कहा, 'मदद करेंगे'

क्रोएशिया में प्रवासी

इमेज स्रोत, Reuters

वहीं क्रोएशिया ने कहा है कि वह प्रवासियों की मदद करने या अन्य देशों तक पहुंचाने में मदद करने के लिए तैयार है.

क्रोएशिया पुलिस ने प्रवासियों का पंजीकरण करना शुरू कर दिया है.

सर्बिया में फंसे सैकड़ों प्रवासी

सर्बिया में फंसे शरणार्थी

इमेज स्रोत, AP

हंगरी और सर्बिया की सीमा पर बने शरणार्थी शिविर और शिविरों के बाहर सैकड़ों प्रवासी फंसे हुए हैं.

करीब 150 प्रवासियों के सर्बिया के रास्ते यूरोपियन यूनियन के अन्य सदस्य देशों में घुसने की खबर है.

हंगरी ने सख्ती बढ़ाई

हंगरी ने बढ़ाई सख्ती

इमेज स्रोत, AP

हंगरी की पुलिस ने बुधवार को गैरकानूनी तौर पर घुसने वाले 367 प्रवासियों को गिरफ़्तार कर लिया है और प्रवासियों के खिलाफ़ पहली आपराधिक कार्रवाई शुरू की जा रही है.

हंगरी में सख्ती से प्रवासियों की आवाजाही पर लगाम लगी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>