अमरीका और रूस को तुर्की की चेतावनी

सीरिया में कुर्द लड़ाके

इमेज स्रोत, AFP

तुर्की ने रूस और अमरीका के राजदूतों को तलब कर सीरियाई कुर्द गुटों को हथियार मुहैया कराने के ख़िलाफ़ चेतावनी दी है.

तुर्की ने सीरिया में चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ रहे कुर्द लड़ाकों को हथियार देने के खिलाफ़ चेतावनी दी है.

अमरीका के सीरिया के हास्काह प्रान्त में सीरियाई विद्रोही गुटों को पैराशूट के ज़रिए सैन्य हथियार और गोला-बारूद पहुंचाए थे जिसके एक दिन बाद ये बैठक की गई.

पिछले हफ़्ते रूस के एक अधिकारी ने सीरिया के कुर्द गुट वाईपीजी के नेता सालिह मुस्लिम के साथ बातचीत की थी.

तुर्की सीरिया में रूसी हमलों का कड़ा विरोध कर रहा है.

धमाकों के लिए कुर्द और आईएस दोनों ज़िम्मेदार?

तुर्की में रैली में धमाके

इमेज स्रोत, Reuters

इस बीच तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु ने संकेत दिया है कि शनिवार को अंकारा में रैली में धमाकों के पीछे इस्लामिक स्टेट और कुर्द गुट पीकेके का हाथ हो सकता है.

शनिवार को अंकारा में हुई एक शांति रैली में दो धमाके हुए थे जिनमें सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

तुर्की के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को धमाकों के बाद निलम्बित कर दिया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>