तुर्की ने रूस के लड़ाकू विमान को रोका

सीरिया में रूसी हमले

इमेज स्रोत, AFP

तुर्की ने कहा है कि उसने रूस के एक लड़ाकू विमान को रोका है जो सीरियाई सीमा के पास तुर्की के हवाई क्षेत्र में घुस आया था.

तुर्की के विदेश मंत्री फेरीदुन सीनिरलियोग्लू ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव को फ़ोन कर इस बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराया है.

उन्होंने रूस को चेतावनी दी है कि अगर फिर से तुर्की के वायु क्षेत्र का उल्लंघन हुआ तो रूस को इसके परिणाम भुगतने होंगे.

तुर्की के विदेश मंत्री ने नाटो देशों के मंत्रियों से भी इस मामले में बातचीत की है.

इस बीच, तुर्की ने अंकारा में रूस के राजदूत को तलब कर सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के समर्थन में रूसी हवाई हमलों पर सख़्त विरोध दर्ज कराया है.

तुर्की और पश्चिमी देश सीरिया में रूस के सैन्य अभियान की यह कह कर आलोचना कर रहे हैं कि ये हमले चरमपंथियों के ख़िलाफ़ नहीं हो रहे बल्कि असद के विरोधियों के खिलाफ़ किए जा रहे हैं.

तुर्की के राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, hurriyet.com.tr

दूसरी तरफ़, तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन सोमवार को ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के अधिकारियों से मुलाक़ात कर सीरिया संघर्ष पर चर्चा करेंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>