तुर्की धमाकों के लिए आईएस पर शक: प्रधानमंत्री

तुर्की में धमाकों पीछे आईएस

इमेज स्रोत, epa

तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु ने कहा है कि अंकारा में रैली में बम धमाकों का मुख्य संदिग्ध चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट है.

हालांकि किसी संगठन ने धमाकों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तुर्की की सरकारी का मानना है कि दो पुरुष आत्मघाती हमलावरों ने धमाके किए थे.

रैली में मरने वालों का सरकारी आंकड़ा 97 बताया जा रहा है लेकिन आयोजकों में से एक गुट का कहना है कि रैली में 128 लोगों की मौत हो गई थी.

सोमवार को रैली में मारे गए लोगों को दफनाया जाना है.

शनिवार को अंकारा में रैली में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) और तुर्की की सरकार के बीच हिंसा ख़त्म करने की मांग की जाने वाली थी.

चुनाव में बाधा डालने के लिए धमाके?

तुर्की में धमाकों के पीछे इस्लामिक स्टेट?

इमेज स्रोत, Reuters

तुर्की में टीवी पर बोलते हुए दावुतोग्लु ने कहा कि धमाके आने वाले चुनावों को प्रभावित करने के लिए किए गए हैं.

दावुतोग्लु ने कहा है कि जांचकर्ता एक आत्मघाती हमलावर की पहचान करने के करीब हैं.

एक नवंबर को तुर्की में चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले जून में हुए चुनाव में कोई भी पार्टी सरकार बनाने में सफल नहीं हो पाई थी.

रैली में शामिल होने आए कुर्द समर्थक पार्टी एचडीपी के कई कार्यकर्ताओं की धमाकों में मौत हो गई थी.

एचडीपी नेता सेलाहतीन देमीरतास ने कहा कि सरकार ने लोगों पर हमला करवाया है.

वहीं अंकारा में बीबीसी संवाददाता मार्क लोवेन के मुताबिक आलोचकों का कहना है कि तुर्की की सरकार इस्लामिक स्टेट को बलि का बकरा बना रही है जिससे सरकार के संदेहास्पद अंशों पर से ध्यान हटाकर चुनाव के लिए समर्थन जुटा सके.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>