धमाकों के बाद तुर्की में तीन दिन का शोक

इमेज स्रोत, Getty
तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु ने राजधानी अंकारा में एक शांति रैली के दौरान हुए धमाकों के बाद देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
शनिवार को हुए इन धमाकों में 95 लोग मारे गए जबकि 200 से ज़्यादा लोग घायल हैं.
ये तुर्की में इस तरह का अब तक का सबसे घातक हमला है.
घटनास्थल की टीवी फुटेज में लोगों को अफ़रा-तफरी में भागते हुए और कइयों को ज़मीन पर ख़ून में लथपथ पड़े देखा जा सकता है.
ये धमाके ऐसे समय में हुए हैं जब तीन हफ़्ते बाद तुर्की में आम चुनाव हैं. इससे पहले वहां इसी साल जून में भी चुनाव हुए लेकिन खंडित जनादेश के बाद सरकार बनाने की सभी कोशिशें नाकाम रही थीं.
तुर्की के प्रधानमंत्री ने कहा है कि ऐसे सबूत हैं कि इन धमाकों को दो आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया है.
कौन ज़िम्मेदार?
तुर्की के राष्ट्रपति रैचेप तैयप एर्दोआन ने इन धमाकों को 'आतंकवादी कार्रवाई' बताते हुए अपनी तुर्कमेनिस्तान की प्रस्तावित यात्रा रद्द कर दी है.

इमेज स्रोत, SINAN ONUS

इमेज स्रोत, Getty

इमेज स्रोत, AFP
ये धमाके शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन के पास तब हुए जब वहां वामपंथी संगठनों ने एक रैली बुलाई हुई थी.
इस रैली में कुर्द अलगाववादी संगठन पीकेके और तुर्की की सरकार के बीच जारी हिंसा को ख़त्म करने की मांग की जा रही थी.
कुर्द समर्थक पार्टी एचडीपी भी इस रैली में हिस्सा ले रही थी. धमाकों के बाद एक बयान जारी कर पार्टी ने कहा कि उसे लगता है कि धमाकों में उसके कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है.
एचडीपी की नेता सेलाहतीन देमीरतास ने इन धमाकों के लिए तुर्की के अधिकारियों को ज़िम्मेदार बताया है और अपनी सभी चुनावी रैलियां रद्द कर दी हैं.
उन्होंने तुर्की की सरकार को 'हत्यारा' बताते हुए कहा कि उनके हाथ ख़ून से सने हैं.
कुर्द अलगाववादी संगठन पीकेके और तुर्की के सरकार के बीच जुलाई में संघर्षविराम टूटने के बाद दोनों पक्षों के बीच हिंसा और तनाव में वृद्धि देखने को मिली है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












