तुर्की धमाकों के विरोध में जुटे लोग

इमेज स्रोत, AP
तुर्की की राजधानी अंकारा में एक शांति रैली में धमाकों में मरने वालों संख्या को लेकर दावे-प्रतिदावे किए जा रहे हैं.
रैली के आयोजकों का दावा है कि करीब 130 लोगों की मौत हो गई थी.
जबकि सरकारी आंकड़ा इससे कम बताया जा रहा है.
अंकारा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को हज़ारों लोग रैली स्थल पर इकट्ठा हुए.

इमेज स्रोत, epa
कुर्द समर्थक पार्टी एचडीपी के नेता सेलाहतीन देमीरतास ने लोगों से अपील की है कि रैली में धमाकों के लिए अपना गुस्सा लोग राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोआन की सरकार के ख़िलाफ़ वोट देकर ज़ाहिर करें.
इससे पहले तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु ने देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी.
कुर्दों पर तुर्की की सेना का हमला

इमेज स्रोत, AP
वहीं तुर्की की सेना ने कहा कि कुर्द अलगाववादी संगठन पीकेके के लड़ाकों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए गए जिनमें 49 लोगों की मौत हो गई है.
जबकि पीकेके ने एक दिन पहले एकतरफा संघर्ष विराम का ऐलान किया था.
पीकेके ने तीन हफ्तों बाद होने वाले चुनाव को देखते हुए कहा था कि अगर उस पर हमला नहीं किया गया तो वह भी हमला नहीं करेगा.
कुर्द समर्थक एचडीपी पार्टी ने तुर्की की सरकार को 'हत्यारा' बताते हुए कहा था कि उनके हाथ ख़ून से सने हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












