राष्ट्रपति के 'अपमान' पर संपादक हिरासत में

राष्ट्रपति अर्दोआन

इमेज स्रोत, REUTERS

तुर्की में पुलिस ने एक प्रमुख अख़बार के संपादक को राष्ट्रपति रचेप तइप अर्दोआन का ट्विटर पर अपमान करने के आरोप में हिरासत में लिया है.

'टुडेज़ ज़मान' के मुख्य संपादक बुलेंट केनेस को इस्तांबुल में अख़बार के कार्यालय से हिरासत में लिया गया.

गिरफ़्तारी को टीवी पर लाइव दिखाया गया.

बुलेंट केनेस को इसी साल राष्ट्रपति का अपमान करने के ऐसे ही आरोप में एक साल की निलंबित सज़ा दी गई थी.

उन्होंने स्वयं पर लगे सभी आरोपों को नकारते हुए कहा है कि वह अभिव्यक्ति की आज़ादी के अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहे थे.

मीडिया अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्थाओं का कहना है कि सरकार राष्ट्रपति के अपमान के ख़िलाफ़ लागू क़ानून का इस्तेमाल विरोधी आवाज़ों को दबाने के लिए कर रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>