समझौता अभी ड्राफ्ट ही है: तुर्की

प्रवासी

इमेज स्रोत, AFP

तुर्की के अधिकारियों ने ज़ोर देकर कहा है कि प्रवासियों के संकट पर यूरोपीय संघ ने जिस साझा कार्य योजना पर सहमति जताई है, उसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

यूरोपीय संघ के नेता तुर्की के लिए वीज़ा नियमों को उदार बनाने की बातचीत तेज़ करने पर राज़ी हुए हैं.

उन्होंने यूरोपीय संघ में तुर्की के शामिल होने पर बातचीत दोबारा शुरू करने पर भी सहमति और अधिक मदद की बात कही है.

लेकिन तुर्की के विदेश मंत्री का कहना है कि इस आशय का समझौता अभी एक ड्राफ्ट की शक्ल में ही है.

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, तुर्की ने यूरोपीय संघ के प्रस्तावित वित्तीय उपायों को 'अस्वीकार्य' बताया है.

<bold><link type="page"><caption> यूरोपीय संघ का तुर्की के साथ समझौता</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2015/10/151015_migrant_crisis_eu_turkey_deal_sdp" platform="highweb"/></link></bold>

प्रवासी

इमेज स्रोत, Reuters

इससे पहले बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुई बैठक में यूरोपीय संघ के नेताओं ने कहा था कि तुर्की के साथ शुरुआती समझौते पर सहमति बन गई है जिससे प्रवासियों की समस्या से निपटने में मदद मिलने की उम्मीद है.

हालांकि यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वे इस समझौते के प्रति बहुत सचेत होकर आशावान हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>