प्रवासियों को बांटने पर राज़ी यूरोपीय संघ

इमेज स्रोत, EPA

यूरोपीय संघ के गृह मंत्री यूरोप में प्रवेश करने वाले एक लाख बीस हज़ार प्रवासियों को यूरोप के अन्य देशों में कोटा के आधार पर बांटने की योजना पर राज़ी हो गए हैं.

इस कोटा समझौते के तहत अगले दो सालों में प्रवासियों को इटली, ग्रीस और हंगरी से अन्य यूरोपीय देशों में बसाया जाएगा.

रोमानिया, चेक गणराज्य, स्लोवाकिया और हंगरी ने प्रवासियों को कोटा के आधार पर बांटने के प्रस्ताव के विरोध में वोट दिया.

लेकिन 28 सदस्यों वाले यूरोपीय संघ के अन्य देशों के बहुमत ने इसके पक्ष में मतदान किया.

फिनलैंड एकमात्र देश था जिसने इस समझौते पर हुए मतदान में हिस्सा नहीं लिया और प्रस्तावों का विरोध कर रहे पोलैंड ने इसके समर्थन में वोट दिया.

इमेज स्रोत, Reuters

मतदान के बाद स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि वो इस नई कोटा प्रणाली को स्वीकार नहीं करेंगे.

बुधवार को ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के नेता इस समझौते की पुष्टि करेंगे.

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्कल ने कहा है कि उन्हे उम्मीद है कि यूरोप प्रवासी संकट का हल निकाल लेगा.

मैर्कल ने कहा, "सबसे पहले तो हमें उस समस्या से निबटना होगा जिसके चलते लोग यूरोप आ रहे हैं. ये एक-दो दिन में नहीं होगा. इस समय हम ये मानते हैं कि समूची प्रवासी प्रक्रिया उलझी हुई है. बावजूद इसके, मुझे विश्वास है कि हम इसका समाधान खोज लेंगे."

बीबीसी के यूरोपीय मामलों के संवाददाता क्रिस मॉरिस का कहना है कि योजना को सर्वसम्मति से पारित किए जाने के बजाय बहुमत से पारित किया गया. प्रवासी जैसे मुद्दे पर यह बेहद असामान्य है क्योंकि ये मामला राष्ट्र की संप्रभुता से जुड़ा है.

इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी संस्था यूएनएचसीआर का कहना है कि भारी तादाद में लोगों के यूरोप में आने के चलते प्रवासियों को कोटा के आधार पर बांटने की ये योजना भी पर्याप्त नहीं है.

संस्था की प्रवक्ता मेलीसा फ़्लेमिंग ने यूरोपीय संघ से ग्रीस में प्रवासियों के लिए आगमन केंद्र खोलने की अपील की है.

यूएनएचसीआर के अनुमानों के मुताबिक इस साल समुद्र के रास्ते से यूरोप में पाँच लाख प्रवासी पहुँचे हैं.

इमेज स्रोत, AFP

लाखों की तादाद में शरणार्थियों के आने के कारण यूरोपीय संघ में गहरे मतभेद पैदा हो गए हैं.

हंगरी में प्रवासियों पर पुलिस कई बार आंसू गैस के गोले दाग़ चुकी है.

हंगरी ने प्रवासियों से कहा है कि वे सर्बिया की सीमा पर लगाई गईं कंटीली तारों को न छुए, ऐसा करने से गंभीर चोट पहुँच सकती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>