पांच लाख से अधिक प्रवासी यूरोप पहुंचे

यूरोप पहुँचे प्रवासी

इमेज स्रोत, James Reynolds BBC

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी संस्था यूएनएचसीआर का कहना है कि इस साल अब तक यूरोप पहुंचने वाले प्रवासियों की संख्या पांच लाख पार कर गई है. यह संख्या पिछले साल के मुक़ाबले दोगुने से भी ज़्यादा है.

ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक़ पांच लाख चौदह हज़ार से अधिक लोग समुद्री रास्ते के ज़रिए यूरोप पहुंचने में कामयाब रहे हैं.

इस साल अब तक तीन हज़ार से ज़्यादा लोग लापता या मारे गए हैं.

यूरोप पहुँचे प्रवासी

इमेज स्रोत, Guy De Launey BBC

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ अधिकतर शरणार्थी युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों से भागकर आए हैं.

इनमें सबसे ज़्यादा सीरिया से आए हैं.

एजेंसी का अनुमान है कि इस साल सर्दियों में भी यूरोप पहुंचने वाले शरणार्थियों की संख्या में गिरावट नहीं आएगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>