नौका की हुई टक्कर, 13 प्रवासियों की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
तुर्की के तटरक्षकों के मुताबिक प्रवासियों की एक नाव हादसे का शिकार हो गई है. इसमें कम से कम तेरह लोगों की मौत हो गई है.
प्रवासियों की छोटी नौका एक फ़ैरी से टकरा गई. ये हादसा तुर्की के तट के नज़दीक हुआ है.
रिपोर्टों के मुताबिक नौका ग्रीस के लेसबोस टापू की ओर जा रही थी.
समाचार एजेंसी डोगान के मुताबिक नौका में 46 लोग सवार थे जिनमें से बीस को बचा लिया गया है. तेरह लोग अभी भी लापता हैं.
यूरोप पहुँच रहे हैं प्रवासी
इसी बीच प्रवासियों का बड़ी तादाद में यूरोप पहुँचना जारी है.
स्लोवेनिया और क्रोएशिया की सीमा पर लोगों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.
ऑस्ट्रिया, हंगरी और क्रोएशिया एक-दूसरे पर प्रवासियों से निबटने में नाकाम रहने के आरोप लगा रह हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












