यूरोपीय संघ का तुर्की के साथ समझौता

प्रवासी

इमेज स्रोत, Reuters

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हुई बैठक में यूरोपीय संघ के नेता तुर्की के साथ शुरुआती समझौते पर सहमत हो गए हैं जिससे यूरोप पहुंचने वाले प्रवासियों की समस्या से निपटने में मदद मिलने की उम्मीद है.

शरणार्थी

इमेज स्रोत, Reuters

इस साल लगभग छह लाख प्रवासी समुद्र के रास्ते यूरोपीय संघ पहुंचे हैं जिनमें से अधिकतर तुर्की से ग्रीस के रास्ते आगे बढ़े हैं.

प्रवासियों की संख्या को नियंत्रित करने के बदले तुर्की ने यूरोपीय संघ के सामने कई मांगें रखी हैं.

सीरियाई शरणार्थी

इमेज स्रोत, epa

इनमें तीन बिलियन यूरो की मदद और यूरोपीय संघ के शेनजेन इलाक़े में घूमने के इच्छुक तुर्की के लोगों के लिए उदार वीज़ा की मांग शामिल है.

यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने ब्रसल्स में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि वे इस समझौते के प्रति बहुत सचेत होकर आशावान हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>