सीमा पर ठंड और बारिश में फंसे प्रवासी

इमेज स्रोत, AP
बालकन स्टेट की तरफ से पश्चिमी यूरोप की ओर बढ़ रहे प्रवासियों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है.
हंगरी की तरफ से सीमा बंद करने के बाद क्रोएशिया से प्रवासी स्लोवेनिया में दाख़िल हो रहे हैं.
क्रोएशिया ने पड़ोसी देश स्लोवेनिया से कहा था कि वो रोज पांच हजार प्रवासियों को अपनी सीमा में दाखिल होने दे.
लेकिन स्लोवेनिया ने केवल इसकी आधी संख्या में प्रवासियों को अपने यहां आने की इजाजत दी है.
इससे स्लोवेनिया से लगे क्रोएशिया सीमा पर लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए हैं. इन प्रवासियों को रात भर ठंड और बारिश में इंतजार करने को मजबूर होना पड़ा.

इमेज स्रोत, AP

इमेज स्रोत, AP

इमेज स्रोत, AP

इमेज स्रोत, AP
निराश प्रवासियों और पुलिस अधिकारियों के बीच गुस्सा भड़क उठा है.
हजारों की तादाद में शरणार्थी ऑस्ट्रिया, जर्मनी और यूरोपीय संघ के दूसरे राज्यों में पहुंचने के लिए बाल्कन से होकर सफर कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












