रोके जाने पर प्रवासियों ने मुंह सिला

इमेज स्रोत, Reuters
ग्रीस और मेसिडोनिया की सीमा पर फंसे प्रवासियों ने सीमा पर रोके जाने के विरोध मे अपने मुंह सिल कर विरोध प्रदर्शन किया है.
इडोमेनी गांव के नज़दीक हुए प्रदर्शन में ईरान के कुछ लोगों ने अपने कपड़े उतार दिए.
मेसिडोनिया ने सिर्फ़ उन प्रवासियों के लिए ही रास्ते खोले हैं जो सीरिया-ईराक और अफ़ग़ानिस्तान में संघर्ष से बचकर भाग रहे हैं.
बाक़ी प्रवासियों के लिए रास्ते बंद किए जाने के बाद से सैंकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty
पेरिस में 13 नवंबर को हुए हमलों के बाद से यूरोपीय सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बालकान देशों ने पिछले सप्ताह से सीरिया, इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान जैसे युद्ध प्रभाविक देशों से आ रहे प्रवासियों के अलावा बाक़ी के लिए रास्ते बंद कर दिए हैं.
अब कई प्रवासियों ने विरोध में अपने मुंह ही सिल लिए हैं.

इमेज स्रोत, AP
मुंह सिलने वाले लोग ईरान के कुर्द समुदाय के बताए जा रहे हैं. कुछ बांग्लादेशी भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इसी बीच सोमवार को जर्मन फ़ेडरल पुलिस ने कहा है कि नवंबर में आने वाले प्रवासियों की तादाद अक्तूबर में दर्ज किए गए आने वालों के आंकड़े से भी आगे निकल जाएगी.
अधिकारियों के मुताबिक इस महीने अब तक एक लाख अस्सी हज़ार से अधिक प्रवासी जर्मनी में दाख़िल हो चुके हैं.
वहीं समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक़ इस हफ़्ते ग्रीस से मेसिडोनिया में दाख़िल होने वाले प्रवासियों की संख्या में गिरवाट आई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












