शरणार्थियों पर तुर्की और ईयू के बीच समझौता

इमेज स्रोत, AP

तुर्की और यूरोपीय संघ के बीच शरणार्थियों की संख्या पर नियंत्रण रखने को लेकर समझौता हुआ है.

इसके तहत तुर्की को ईयू की तरफ से तीन अरब डॉलर की सहायता राशि दी जाएगी.

इसके बदले में तुर्की को अपनी सीमा से जुड़ी कठोर नीतियों में बदलाव करना होगा और शरणार्थियों को पनाह देनी होगी.

इसके साथ ही तुर्की को यूरोपीय संघ में दोबारा शामिल किए जाने पर भी चर्चा किए जाने की संभावना है.

इस मौके पर प्रधानमंत्री अहमत दोवूतोगलू ने कहा कि ये दिन तुर्की और यूरोपीय संघ के रिश्तों के लिए ऐतिहासिक है.

इमेज स्रोत, epa

इस साल क़रीब नौ लाख शरणार्थी यूरोप पहुंचे हैं. इसमें से कई सीरिया, इराक और अफ़ग़ानिस्तान से भाग कर तुर्की में बने कैंप में रह रहे हैं.

तुर्की ने उम्मीद जताई है कि इन समझौतों के बाद उसकी यूरोपीय संघ में शामिल होने की अपील का भी सकारात्मक परिणाम निकलेगा.

तुर्की यह भी चाहता है कि यूरोप जाने वाले तुर्क नागरिकों पर लगे वीज़ा प्रतिबंधों को भी हटा दिया जाए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>