चीनः बस में आग, 14 की मौत

चीन में एक बस में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 32 अन्य घायल हुए हैं.
सरकारी मीडिया के मुताबिक ये घटना चीन के निन्जिया प्रांत की है.
सरकारी टेलीविजन ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि स्थानीय समय के मुताबिक 7.00 बजे बस में अचानक आग लग गई.
इसमें सवार कई यात्री भीतर फंस गए.

इमेज स्रोत, AP
अधिकारी फिलहाल घटना से जुड़े एक व्यक्ति की तलाश में हैं और उसे घटना का प्रमुख संदिग्ध बताया जा रहा है.
ऑनलाइन पोस्ट की गई तस्वीरों में बस आग की लपटों में पूरी तरह घिरी दिखाई दे रही है.
अधिकारियों ने तलाश किए जा रहे व्यक्ति का नाम, मा योंगपिंग, बताया है. मां योंगपिंग की पहचान और निजी जानकारियों को सार्वजिक कर दिया गया है.
अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













