चीन में खदान में आग से 21 की मौत

इमेज स्रोत,
चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक़ देश के उत्तर-पूर्वी इलाक़े में एक खदान में लगी आग से 21 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति लापता है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक ये आग हिलोंगजियांग प्रांत में एक सरकारी खदान में शुक्रवार को लगी.
अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.
चीन में दुनिया की सबसे ख़तरनाक़ खदानें हैं. हर साल सैंकड़ों खनिक हादसों में मारे जाते हैं.
जिस वक़्त आग लगी 38 खनन कर्मी भूमिगत थे जिनमें से 16 बाहर आने में सफल रहे.
प्रशासन का कहना है कि आग पर काबू कर लिया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








