चीन में धमाका, मृतकों की संख्या 44 हुई

इमेज स्रोत, EPA

चीन के उत्तरी शहर तियांजिन में हुए दो बड़े धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. धमाकों में 400 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक मरने वालों में 12 अग्निशमन कर्मी भी शामिल हैं.

धमाके के बाद घटनास्थल पर आग का बड़ा गोला हवा में देखा गया.

तियांजिन से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि घटनास्थल पर अब भी काले धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है. निर्यात के लिए तैयार सैकड़ों कारें धमाके में नष्ट हो गई हैं. धमाका 'ख़तरनाक और रासायनिक पदार्थों' वाले एक गोदाम में हुआ.

इमेज स्रोत, BBC World Service

शिन्हुआ के अनुसार धमाका रात के क़रीब 11.30 बजे बिनहाई न्यू डेवलंपमेंट ज़ोन के एक गोदाम में हुआ जिसमें ज्वलनशील पदार्थ रखे थे.

बीबीसी की चीनी सेवा के अनुसार यह एक औद्योगिक दुर्घटना है.

इमेज स्रोत, social media

बीबीसी ने एक शहरी से बात की जिसका कहना था कि अस्पताल में घायलों की भीड़ जमा है.

बीजिंग के दक्षिण-पूर्व में स्थित तियांजिन देश का एक अहम बंदरगाह और प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है.

आग का गोला

इमेज स्रोत, Reuters

सोशल मीडिया पर डाली गई तस्वीरों और वीडियो में आग का एक गोला सा उठता दिखाई दे रहा है.

इमेज स्रोत, BBC World Service

चीन की सरकारी टीवी कंपनी सीसीटीवी का कहना है कि पास के इलाक़ों में बिजली गुल हो गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>