आईएस का ईरान में पैर जमा पाना मुश्किल

इमेज स्रोत, IS propaganda
ईरान की साइबर पुलिस सेवा के प्रमुख ने घोषणा की है कि उसने चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के समर्थन में कथित तौर पर वेबसाइट चला रहे कई लोगों को गिरफ़्तार किया है.
ये गिरफ़्तारियां ईरान की उस घोषणा के कुछ हफ्तों बाद हुई हैं, जिसमें ईरान ने कहा था कि उसने आईएस के लिए लड़ाके भर्ती करने वाले एक गुट को खत्म कर दिया है.
सीरिया और इराक़ में सुन्नी विद्रोहियों के खिलाफ़ लड़ाई में ईरान भी शामिल है. ईरान के अधिकारियों का कहना है कि वे आईएस के ख़तरे को गंभीरता से लेते हैं, ख़ासकर पेरिस पर बड़े हमले के बाद.
यही नहीं, इस तरह के संभावित हमलों से निपटने के लिए ईरान ने तैयारी भी की है.
इस तरह की चिंताओं के बावजूद इस्लामिक स्टेट का ईरान में सुन्नियों के बीच पैर जमा पाना मुश्किल लगता है. करीब आठ करोड़ की आबादी वाले शिया बहुल ईरान में सुन्नियों की तादाद 5 से 10 प्रतिशत है.

इमेज स्रोत, AFP
ईरान के खुफ़िया विभाग के मंत्री महमूद अलावी ने कहा कि पेरिस हमले ईरान के लिए ‘गंभीर चेतावनी’ हैं. उन्होंने बताया कि उनके मंत्रालय ने हाल ही में 10 ‘आतंकवादी गुटों’ का पता लगाया है.
इस बीच, सैन्य सुरक्षा बलों के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अहमद रेज़ा पुरदस्तान ने ईरान पर संभावित हमले के लिए आईएस को दी गई चेतावनी दोहराई है. उन्होंने कहा कि इराक़ में आईएस ईरान की सीमा से 40 किलोमीटर दूर भी होगा तो ईरान की सेना ज़ोरदार कार्रवाई करेगी.
ईरान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ये भी बताया कि हाल ही में इराक़ से लगे सुन्नी बहुल करमनशाह प्रांत में आईएस से जुड़े एक ग्रुप को गिरफ्तार किया गया.
7 दिसंबर को साइबर पुलिस के प्रमुख कमाल हादिनफ़र ने कहा कि कथित तौर पर आईएस के समर्थन में वेबसाइट चलाने के मामले में 53 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

इमेज स्रोत, Reuters
यही नहीं, ईरान ने नवंबर में ही अफ़ग़ानिस्तान से लगती पूर्वोत्तर सीमा पर एक ड्रिल भी की थी, इसका मक़सद आईएस के संभावित हमले से निपटने की तैयारियों को अंज़ाम देना था.
ईरान की समाचार एजेंसी मेहर ने ग्रेटर तेहरान के पुलिस प्रमुख हुसैन साजेदिनिया के हवाले से कहा, “किसी भी संभावित हमले से निपटने के लिए पुलिस तेहरान में ड्रिल कर रही है. इसमें विशेष सेवा बल की टुकड़ियां, बचाव दल, बमनिरोधक दस्ता, सादे कपड़ों में तैनात पुरुष और महिला पुलिस शामिल हैं.”
सीरिया और इराक़ में ईरान की सैन्य उपस्थिति के बावजूद चरमपंथी संगठन आईएस ने ईरान में अभी तक तक कोई हमला नहीं किया है. ईरान की सुरक्षा मामलों के जानकार मेहदी तलाती ने हाल ही में बीबीसी की फारसी सेवा से बातचीत में कहा कि आईएस के सदस्यों के लिए ईरान के भीतर घुसपैठ करना मुश्किल है और इसकी वजह है ईरान में बहुस्तरीय सुरक्षा.

इमेज स्रोत, EPA
आईएस की विचारधारा मुख्यरूप से ‘सलाफ़ी जिहाद’ पर आधारित है. सुन्नी कट्टरपंथी इस विचारधारा के तहत सामुदायिक भावना पर सबसे अधिक जोर देते हैं. शियाओं के प्रति इस्लामिक स्टेट चरमपंथियों में गहरे तक बैठी घृणा भी एक वजह है कि ईरान में आईएस की राह आसान नहीं है.
तो क्या आईएस की नज़र ईरान के सुन्नियों पर है?
आईएस अब तक ईरान के सुन्नियों की भर्ती नहीं कर सका है, यहाँ तक उन्हें भी अपने साथ नहीं जोड़ सका है जो कि अल्पसंख्यकों के लिए ईरान की भेदभावपूर्ण नीति से ख़फ़ा हैं.
सिस्तान बलुचेस्तान में सरकारी सेनाओं से लड़ने वाले ईरानी सुन्नी चरमपंथी संगठन जैश अल अद्ल और अंसार अल फ़ुऱक़ान ने भी आईएस से जुड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है.

इमेज स्रोत, na
लेबर न्यूज़ एजेंसी ने मंत्री अलावी के हवाले से कहा, “सुन्नी उलेमाओं के साथ हमारे बेहतर समन्वय का नतीजा है कि हम युवाओं को आईएस से जुड़ने से रोक सके हैं.”
इराक़ सीमा से लगते पश्चिमी ईरान के प्रांत मे रहने वाले सुन्नी कुर्दों को भी आईएस से किसी तरह की सहानुभूति नहीं है. इसके विपरीत सीरिया और इराक़ में कुर्दों पर हुए अत्याचार से इस समुदाय में आईएस का विरोध और मुखर हुआ है.
<italic><bold>(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> की ख़बरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring/?fref=ts" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं.)</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












