ईरान माने, असद को जाना ही होगा: सऊदी अरब

सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदल अल ज़ुबैर.

इमेज स्रोत, AFP

सऊदी अरब ने कहा है कि ईरान को सीरिया संकट के समाधान के लिए राष्ट्रपति बशर अल असद को हटाए जाना स्वीकार करना ही होगा.

सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदल अल ज़ुबैर ने सीरिया संकट के समाधान के लिए विएना में हो रही कई देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में यह बात कही.

ईरान इस तरह की बातचीत में पहली बार शिरकत कर रहा है, जिसमें रूस और तुर्की भी शामिल हैं.

रूस और ईरान सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद का सर्मथन करते हैं.

सीरियाई राष्ट्रपति बशर-अल असद.

इमेज स्रोत, AFP

रूस और ईरान ने सीरिया संकट के समाधान के लिए हाल ही में अपनी सैन्य कार्रवाई तेज़ कर दी है. वहीं अमरीका, तुर्की, सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देश इस बात पर ज़ोर दे रहे हैं कि अब सीरिया के भविष्य में बशर अल असद की कोई भूमिका नहीं होगी.

ज़ुबैर ने बीबीसी से कहा, ''इस बात में कोई संदेह नहीं है कि असद को जाना ही होगा. उन्हें या तो राजनीतिक प्रक्रिया के जरिए हटना होगा या उन्हें बलपूर्वक हटाया जाएगा.''

इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़ारिफ़ ने कहा कि अन्य देशों को यह समझना चाहिए कि ईरान को शामिल किए बिना सीरिया संकट के समाधान का कोई तर्कसंगत रास्ता नहीं है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>