सीरिया में रूस की कार्रवाई पर खींचतान जारी

सर्गेई लावरोफ़

इमेज स्रोत, AFP

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सीरिया में जारी लड़ाई समाप्त करने के लिए राजनीतिक प्रक्रिया में नाटकीय तेज़ी लाने का आह्वान किया है.

उन्होंने कहा है कि इसके तहत सीरियाई सरकार और विपक्ष के बीच व्यापक पैमाने पर बातचीत होनी चाहिए.

हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किन विपक्षी समूहों को वार्ता में शामिल किया जाना चाहिए.

सर्गेई लावरोव ने वियना में अमरीका, सऊदी अरब और तुर्की के विदेश मंत्रियों के साथ वार्ता के बाद ये बात कही.

सीरिया

इमेज स्रोत, AFP

इन सभी देशों ने रूस के सीरिया को दिए जाने वाली फ़ौजी मदद का विरोध किया है.

इन देशों का तर्क है कि इससे युद्ध और लंबा खिंचेगा.

दूसरी ओर सीरिया में विद्रोही गुटों का समर्थन कर रहे खाड़ी सहयोग परिषद ने सीरिया में रूस और अमरीका के बीच टकराव ख़तरनाक़ रूप से बढ़ने की चेतावनी दी है.

असद और पुतिन

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, बशर अल असद ने हाल ही में व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात की थी.

परिषद के सहायक महासचिव अब्दुल अज़ीज़ अबु हम्द अलुवाइशेग ने बीबीसी से कहा है कि सीरिया में बढ़ रही रूसी मौजूदगी चरमपंथी समूहों के लिए सबसे बेहतरीन तोहफ़ा है.

उन्होंने कहा कि परिषद के सदस्य देश वार्ता में बशर अल असद की भूमिका स्वीकार कर सकते हैं लेकिन अंतरिम सरकार में उनकी किसी भी भूमिका के लिए तैयार नहीं होंगे.

अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी शनिवार को सऊदी अरब पहुँच रहे हैं.

वे सीरिया गृह युद्ध पर क्षेत्रीय नेताओं से चर्चा करेंगे.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं) </bold>