चेक गणराज्य पर प्रवासियों से बदसलूकी का आरोप

इमेज स्रोत, Reuters
संयुक्त राष्ट्र ने चेक गणराज्य के सरकारी अधिकारियों पर प्रवासियों और शरणार्थियों के साथ बर्ताव में सुनियोजित तरीके से मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया है.
संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार संस्था के अध्यक्ष ने कहा है कि चेक गणराज्य ने करीब 90 दिन तक प्रवासियों को अपमानजनक स्थिति में रखा.
ज़ैद राद अल हुसैन ने कहा कि हिरासत में लिए प्रवासियों के कपड़े उतरवाकर नकदी के लिए तलाशी ली गई.
हुसैन ने चेक गणराज्य के राष्ट्रपति मिलोश ज़िमान के 'इस्लामोफ़ोबिक' वाले बयान पर भी विरोध जताया.

इमेज स्रोत, Reuters
वहीं राष्ट्रपति मिलोश ज़िमान के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति अब भी अपने बयान पर कायम हैं.
हुसैन ने कहा कि दूसरे देशों ने जहां प्रवासियों की आवाजाही पर निगरानी के लिए नीतियां लागू की हैं वहीं चेक गणराज्य अकेला ऐसा देश है जहाँ उन्हें लंबी अवधि के लिए हिरासत में रखा जाता है.
उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता है कि ये कदम प्रवासियों और शरणार्थियों को चेक गणराज्य में प्रवेश करने या रहने से रोकने के लिए उठाए जा रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने कहा कि चेक न्याय मंत्री के मुताबिक एक हिरासत केन्द्र में किसी जेल से भी बदतर हालात हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












