ग़ज़ा पट्टी में इसराइली हमले

इमेज स्रोत, EPA
इसराइल का कहना है कि उसके लड़ाकू विमानों ने ग़ज़ा पट्टी में हमास के दो ठिकानों को निशाना बनाया है.
इसराइली सेना के मुताबिक़ जिन ठिकानों को निशाना बनाया गया वहां हमास हथियार बना रहा था.
उसने साथ ही कहा कि दक्षिणी इसराइल पर ग़ज़ा से दो रॉकेट दाग़े गए. उसके बाद ही यह कार्रवाई की गई है.
उधर फ़लस्तीनी अधिकारियों का दावा है कि इसराइली हमले में एक महिला और उनकी बेटी की मौत हुई है.
इससे पहले अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू और फ़लस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से टेलीफ़ोन पर बात की.
अल-अक़्सा मस्जिद
दोनों पक्षों के बीच पूर्वी यरुशलम की अल-अक़्सा मस्जिद परिसर में एक ख़ास जगह पर जाने को लेकर कई सप्ताह से तनाव चल रहा है.

इमेज स्रोत, AP
यह स्थान मुस्लिमों और यहूदियों, दोनों के लिए पवित्र है. फ़लस्तीनियों को डर है कि इसराइल अल-अक़्सा मस्जिद की व्यवस्था में बदलाव कर सकता है.
इस जगह पर यहूदियों को आने की अनुमति तो है लेकिन उपासना करने की इजाज़त नहीं है.
अमरीकी विदेश विभाग के मुताबिक़ केरी ने दोनों नेताओं से बातचीत में इस बात पर ज़ोर दिया कि इस स्थान पर यथास्थति बनाए रखना ज़रूरी है.
उन्होंने शांति क़ायम करने में अमरीका की तरफ़ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
लेकिन दोनों नेताओं ने बढ़ती हिंसा के लिए दूसरे पक्ष को ज़िम्मेदार बताया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













