इसराइलियों पर चाक़ू से हमले

इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच बढ़ रहे तनाव के माहौल में इसराइल के क़ब्ज़े वाले पश्चिमी तट में चाकूबाज़ी की कई और घटनाएं हुई हैं.
दक्षिणी इसराइल में एक सैनिक पर हमले के बाद एक फ़लस्तीनी व्यक्ति की सैन्यबलों ने गोलीमारकर हत्या कर दी. इसके कुछ ही घंटे बाद येरूशलम में एक फ़लस्तीनी महिला ने एक इसराइली पर चाकू से हमला किया जिसके जवाब में उसने महिला को गोली मार दी.
इसके बाद मध्य इसराइल में एक फ़लस्तीनी व्यक्ति ने एक इसराइली पर चाकू से वार किया.
पश्चिमी तट में इसराइली सैन्यबलों के साथ हुई झड़पों में दर्जनों फ़लस्तीनी घायल हो गए हैं.

इमेज स्रोत, AP
नेतन्याहू का जर्मन दौरा टला
हिंसा की ताज़ा वारदातों के बाद इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने अपना जर्मन दौरा टाल दिया है.
नेतन्याहू को गुरुवार को बर्लिन में जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल से मुलाक़ात करनी थी.
नेतन्याहू के दफ़्तर की ओर से कहा गया है कि वो देश में रहकर हालात पर नज़र रखेंगे.
निजी हथियार
इसराइली पुलिस के मुताबिक़ बुधवार को हुए पहले हमले में येरूशलम के पूर्वी शहर में पवित्र स्थल के नज़दीक एक 18 वर्षीय फ़लस्तीनी महिला ने एक इसराइली व्यक्ति पर चाकू से हमला किया जिसने जवाबी कार्रवाई करते हुए अपने निजी हथियार से महिला को गोली मार दी.
महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इमेज स्रोत, Reuters
पिछले गुरुवार को पश्चिमी तट पर एक बंदूक़धारी ने एक इसराइली दंपति की हत्या कर दी थी. इसराइली पुलिस का कहना है कि हमास के पाँच सदस्यों ने गोलीबारी की ज़िम्मेदारी ली है.
फ़लस्तीनी रेड क्रिसेंट का कहना है कि बुधवार को इसराइली पुलिस के साथ झड़पों में दर्जनों फ़लस्तीनी घायल हो गए.
सोमवार को इसराइली सैनिकों ने दो फ़लस्तीनी किशोरों की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
बाद में इसराइली मीडिया ने पुलिस के हवाले से कहा था कि एक तेरह वर्षीय किशोर को ग़लती से गोली मारी गई थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












