वैस्ट बैंक में इसराइली दंपति की हत्या
इसराइली सेना के मुताबिक, अधिकृत वैस्ट बैंक क्षेत्र में यात्रा कर रहे एक दंपति की गोली मार कर हत्या कर दी गई है.

इमेज स्रोत, AP
इस दंपति के साथ इसके चार छोटे बच्चे भी थे.
इसराइल के रक्षा बलों ने कहा कि इस दंपति के वाहन पर एक हमलावर ने गोलियां दाग़ीं जिससे उनकी मौत हो गई.
रक्षा बलों के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिस इलाके में गोलीबारी हुई उसकी तलाशी ली जा रही है.
शांतिवार्ता

इमेज स्रोत, AFP
इससे कुछ घंटों पहले इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतान्याहू ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वे फलस्तीन के साथ शांतिवार्ता को फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं.
नेतान्याहू ने कहा कि वे ये वार्ता तुरंत और बिना किसी पूर्व शर्तों के फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं लेकिन फलस्तीन अधिकृत क्षेत्र के राष्ट्रपति महमूद अब्बास की इसमें दिलचस्पी ही नहीं है.
महमूद अब्बास बुधवार को संयुक्तराष्ट्र के मुख्यालय में पहली बार फलस्तीनी झंडा फहराने के समारोह शामिल हुए थे.
बीस साल से कोई हल नहीं

इमेज स्रोत, Reuters
उनका कहना था कि फलस्तीन प्रशासन अब इसराइल से हुए समझोते के लिए प्रतिबद्ध महसूस नहीं करता क्योंकि इसराइल इसे 'लगातार तोड़ता' रहा है.
उधर अपने भाषण में इसराइल के प्रधानमंत्री नेतान्याहू ने महमूद अब्बास को सीधे संबोधित करते हुए कहा, "राष्ट्रपति अब्बास, मैं जानता हूं कि ये आसान नहीं है. मैं जानता हूं कि ये बहुत मुश्किल है. लेकिन अपने लोगों के लिए हमें कोशिश तो करना ही चाहिए."
1993 के ओस्लो समझौते के बाद पिछले बीस सालों से इसराइल और फलस्तीन के बीच बातचीत होती रही है लेकिन उससे कोई स्थाई हल नहीं निकला है.
पिछले हफ्तों में अल अक्सा मसजिद के मुद्दे पर इसराइल और फलस्तीन अधिकृत क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












