इसराइल: 7 संदिग्ध यहूदी चरमपंथी गिरफ़्तार

इसरायल गिरफ्तारियां

इमेज स्रोत, AP

इसराइल में सात संदिग्ध यहूदी चरमपंथियों को गिरफ़्तार किया गया है और दो अन्य लोगों को बिना किसी आरोप के जेल में रखा गया है.

वेस्ट बैंक में एक घर को जलाए जाने के मामले में यह गिरफ़्तारियां की गई हैं.

यह गिरफ़्तारियां वेस्ट बैंक में दो अवैध यहूदी बस्तियों से की गई हैं.

जुलाई के अंत में एक घर में आग लगा दी गई थी जिसमें अट्ठारह महीने के बच्चे की मौत हो गई थी और उसके घायल पिता की मौत शनिवार को हो गई थी.

मारे गए बच्चे की मां और चार साल के भाई की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

फ़लस्तीनी लोग इस हमले के लिए यहूदी चरमपंथियों को ज़िम्मेदार बता रहे हैं.

प्रशासनिक गिरफ़्तारी

इसरायल गिरफ्तारियां

इमेज स्रोत, AP

इसराइली रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, "दो लोगों को हाल के दिनों में गिरफ़्तार किया गया, इन्हें प्रशासनिक हिरासत में छह महीनों के लिए रखा जाएगा जिसे बढ़ाया भी जा सकता है."

इसराइल में प्रशासनिक हिरासत में बिना किसी आरोप के छह महीने के लिए हिरासत में रखने का प्रावधान है जिसे बढ़ाया भी जा सकता है.

लेकिन अब तक इनका इस्तेमाल फ़लस्तीनियों के ख़िलाफ़ ही किया जाता रहा है.

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने इस हमले को चरमपंथी गतिविधि बताया है और कहा है कि हमले के ज़िम्मेदार अपराधियों तक पहुंचने की हर कोशिश की जाएगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक क</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>रें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>