येरुशलम में हमले, दो इसराइलियों की मौत

पूर्वी येरूशलम

इमेज स्रोत, AFP

येरुशलम में फ़लस्तीनियों के अलग-अलग हमलों में दो इसराइली मारे गए हैं और तीन घायल हुए हैं.

इसराइली पुलिस ने हमलावर फ़लस्तीनियों को भी मार दिया है.

इसके बाद पुलिस ने पूर्वी येरुशलम के फ़लस्तीनियों को दो दिन के लिए पुराने शहर में दाखिल होने से रोक दिया है.

ताज़ा हिंसा पश्चिमी तट पर दो दिन पहले एक इसराइली दंपति की गोली मारकर हुई हत्या के बाद ये हुई है.

इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू रविवार को सुरक्षा अधिकारियों के साथ आपात बैठक करेंगे.

बढ़ता तनाव

येरूशलम का पुराना शहर

इमेज स्रोत, AP

प्रतिबंधों के तहत शहर के पुराने हिस्से में न रहने वाले फ़लस्तीनी शहर के इस इलाक़े में नहीं जा सकेंगे.

लेकिन इसराइली नागरिकों, स्थानीय व्यापारियों और स्कूली बच्चों को आने दिया जाएगा.

पूर्वी येरुशल में मुसलमानों और यहूदियों दोनों के पवित्र स्थल के नज़दीक हाल ही के दिनों में इसराइली और फ़लस्तीनियों के बीच तनाव बढ़ा है.

इसराइली सुरक्षाबलों और फ़लस्तीनी युवाओं के बीच कई हिंसक झड़पें भी हुई हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>