यरूशलम की अल अक़्सा परिसर में झड़पें

इमेज स्रोत, REUTERS

फलस्तीनियों और इसराइली सुरक्षाकर्मियों के बीच यरूशलम स्थित अल अक़्सा मस्जिद की परिसर में फिर झड़पें हुई हैं.

पुलिस के अनुसार जब फलस्तीनियों ने पुलिस पर पथर फेंके तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.

अल अक़्सा को इस्लाम में तीसरा सबसे पवित्र स्थल माना जाता है. वहीं यहूदी भी इसे पूजनीय मानते हैं. यहां यहूदियों को आने की इजाज़त है.

इमेज स्रोत, AFP

हालांकि घटना में किसी के घायल होने की ख़बर अभी तक नहीं है. एएफएपी के अनुसार झड़पों के कुछ देर बाद कई सुरक्षाकर्मी मस्जिद से बाहर निकल गए लेकिन इसराइली अरब कार्यकर्ता काफी देर तक वहीं मौजूद रहे.

ख़बरों के अनुसार पिछले कुछ समय में यहां आने वाले यहूदियों की बढ़ती संख्या से मुसलमानों में काफी चिंता है.

उनका मानना है कि अगर इनकी संख्या बढ़ती है तो मस्जिद के संचालन के नियमों में कई बदलाव हो सकते हैं.

हालांकि इसराइली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कई बार कहा है कि अल अक़्सा के संचालन के नियमों में कोई बदलाव नहीं होंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>