इराक़: सद्दाम हुसैन के सहयोगी की 'हत्या'

इमेज स्रोत, AP
इराक़ में अधिकारियों का कहना है कि चरमपंथी नेता इज़्ज़त इब्राहिम अल दौरी एक मुठभेड़ में मार दिए गए हैं. अल दौरी को पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन का बेहद क़रीबी समझा जाता था.
अधिकारियों के मुताबिक उन्हें उत्तरी बग़दाद के सलाहुद्दीन प्रांत में हुई एक लड़ाई में मार डाला गया. हालांकि अल दौरी के समर्थकों ने अधिकारियों के इस दावे को ख़ारिज किया है.
इराक़ी अधिकारियों के मुताबिक अल दौरी शायद सद्दाम हुसैन के शासन काल के आखिरी महत्वपूर्ण व्यक्ति थे जिन्हें मार डाला गया है.

इमेज स्रोत, AP
72 वर्षीय दौरी ने नक़्शबंदी विद्रोही समूह का नेतृत्व किया था जो कि इराक़ में इस्लामिक स्टेट को बढ़ावा देने के लिए ज़िम्मेदार माना जाता है.
अल दौरी सद्दाम हुसैन के सहायक थे जिन्हें साल 2003 से 2006 के बीच अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं के साथ चली लड़ाई में मार डाला गया था.
दौरी को सद्दाम हुसैन की बाथ पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति माना जाता था और उनके ऊपर काफी इनाम भी रखा गया था.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








