आईएस पर अमरीकी हवाई हमला शुरू

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका विमानों ने इस्लमिक स्टेट के क़ब्ज़े वाले इराक़ी शहर तिकरित पर बमबारी शुरू कर दी है.
इराक़ी तोप भी शहर के उन स्थानों पर हमले कर रहे हैं जो चरमपंथी संगठन के कब्ज़े में हैं.
इराकी सरकार ने अमरीका से मदद मांगी थी ऐसा अमरीकी सेना के एक अधिकारी का कहना है.
आईएस की पकड़
अमरीकी लेफ्टीनेंट जनरल जेम्स टेरी ने कहा, '' आईएस की मजबूत पकड़ को पूरी तरह नष्ट करने के लिए ये हवाई हमले किए गए.''

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीका अभी तक तिकरित में सैन्य कार्रवाई में शामिल नहीं हुआ था. क्योंकि वहां जो ज़मीनी हमले किए जा रहे हैं वो ईरान समर्थित शिया मिलिशिया के हाथों हो रहा है.
जनरल टैरी ने कहा कि हवाई हमलों से बुनियादी संरचनाओं को कम नुक़सान पहुंचेगा. नष्ट किए गए प्राचीन निमरुद भग्नावशेष
इराक़ ने भी बुधवार से अपनी ज़मीनी कार्रवाई एक बार फिर शुरू की. इसमें आईएस के ठिकानों को निशाना बनाया गया.
हमलों का लक्ष्य

अमरीकी सेना ने बयान में कहा है कि इन हमलों को लक्ष्य आईएस को तिकरित से खदेड़ना है, जिसे इराक़ी सुरक्षा बलों ने घेर रखा है.
बयान के मुताबिक़ नए सिरे से शुरू किए गए अभियान को गठबंधन बलों का भी सहयोग मिलेगा.

तिकरित में मौज़ूद एसोसिएटेड प्रेस के संवाददाता ने बुधवार रात लड़ाकू विमानों के उड़ने और उसके बाद धमाकों के सुने जाने की ख़बर दी है.
तिकरित पर फिर कब्जा जमाने के लिए अभियान इस महीने के शुरू हुआ. इसमें 20 हज़ार से अधिक सैनिक, पुलिस और शिया मलिशिया हर दिशा से हमला कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. )</bold>












