तिकरीत में सद्दाम का मक़बरा हुआ तबाह

सद्दाम हुसैन की कब्र

इमेज स्रोत, AP

इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के मक़बरे को लगभग पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है.

सद्दाम हुसैन के गृह नगर तिकरीत के पास इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों से लड़ रही इराक़ी सेना और हथियारबंद गुटों ने यह जानकारी दी है.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के कैमरे से ली गई तस्वीरों में अल-अवजा गांव में मौजूद सद्दाम के मक़बरे की छत को सहारा देने वाले केवल स्तंभ ही बाक़ी बचे हैं.

पिछले साल ही स्थानीय सुन्नी नागरिकों ने सद्दाम के मक़बरे से उनका शव निकाल लिया गया था और उसे किसी अनजान जगह पर ले जाया गया था.

एपी कैमरे की तस्वीरों में यह भी दिखाई दे रहा है कि इराक के पूर्व राष्ट्रपति <link type="page"><caption> सद्दाम हुसैन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2009/11/091130_saddam_hussein_tv_ap" platform="highweb"/></link> की पोस्टर साइज तस्वीर हटा दी गई है और उसकी जगह शिया हथियारबंद गुट के नेताओं की तस्वीरें और झंडे लगे हुए हैं.

ईरानी जनरल की तस्वीर

इमेज स्रोत, SIPA PRESS. REX FEATURES

नेताओं की तस्वीरों में ईरानी जनरल क़ासिम सुलेमानी की तस्वीर भी शामिल है, जो इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ाई में इराक के शिया लड़ाकों की मदद करते रहे हैं.

रविवार को इराक़ी सुरक्षा बलों और ईरान समर्थित शिया लड़ाकों के बीच तिकरीत के दक्षिण और उत्तर में जंग तेज़ हो गई और मक़बरे पर कब्ज़ा हो गया. हालाँकि इराक़ी सेनाओं का दावा है कि वो 48 घंटे के भीतर तिकरीत के मध्य भाग में पहुँच जाएँगे.

दो दशक तक इराक़ में सत्ता पर काबिज़ रहे सद्दाम हुसैन को अमरीका के नेतृत्व वाले हमले में 2003 में सत्ता से बेदख़ल कर दिया गया था और फिर उन्हें मुकदमे के बाद 2006 में फांसी दे दी गई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>