अमरीकी सैनिकों को 'आईएस की ऑनलाइन धमकी'

इस्लामिक स्टेट

इमेज स्रोत, Getty

अमरीका के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि वो क़रीब 100 सैन्यकर्मियों को दी गई ऑनलाइन धमकी की जाँच कर रहा है.

अमरीका का कहना है कि ये धमकी कथित रूप से इस्लामिक स्टेट की ओर से दी गई है.

इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने का दावा करने वाली एक वेबसाइट ने लोगों के नाम और पते की सूची जारी की है और आईएस के समर्थकों से उन्हें जान से मारने को कहा है.

पेंटागन के एक अधिकारी ने कहा है वे अभी इस संदेश की वैधता की पुष्टि नहीं कर सकते.

एक अमरीकी अधिकारी ने एबीसी नेटवर्क को बताया है कि जिन लोगों के नाम उस सूची में हैं, उनके परिजनों को इस बारे में सूचित किया जा रहा है.

अपने को आईएस का हैकिंग डिविज़न कहने वाले ग्रुप ने एक वेबसाइट पर लोगों के पते, फोटो और नाम जारी किए हैं और कहा है कि इन लोगों ने आईएस के ख़िलाफ़ अमरीकी कार्रवाई में हिस्सा लिया है.

पेंटागन के अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले की जाँच कर रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>