नष्ट किए गए प्राचीन निमरुद भग्नावशेष

असिरीयाई देवता

इमेज स्रोत, PA

इराकी सरकार ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने प्राचीन असिरिया के निमरुद के भग्नावशेषों को नष्ट करना शुरू कर दिया है.

देश के पर्यटन मंत्रालय ने बताया कि आईएस इस पुरातात्विक विरासत के सबसे मशहूर रत्नों में से एक को नष्ट करने के लिए भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया है.

आईएस के अनुसार ये प्राचीन मक़बरे और मूर्तियां "झूठी मूर्तियां" हैं और इन्हें ध्वस्त किया जाना चाहिए.

प्राचीन निमरुद भग्नावशेष

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, रक्षा करने वाले असिरीयाई देवता पंखोंवाले बैल की मूर्ति को तोड़ते हुए

पिछले हफ्ते आईएस ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें चरमपंथियों को हथौड़ों से मोसुल के संग्रहालय में ऐतिहासिक कलाकृतियों को तोड़ना दिखाया गया था.

युद्ध अपराध

युनाइटेड नेशन के घटना की निंदा करते हुए इसे युद्ध अपराध करार दिया है.

पर्यटन मंत्रालय ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि आईएस ने "ऐतिहासिक पूर्व निमरुद शहर को ध्वस्त करने के लिए आईएस ने भारी गाड़ियों का इस्तेमाल किया."

इराक की सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के उपायों पर चर्चा के लिए युनाइटेड नेशन सिक्युरिटी काउंसिल की मीटिंग की अपील करते हुए मंत्रालय ने कहा कि चरमपंथी "विश्व के लोगों की इच्छा और मानवता के ख़िलाफ" काम कर रहे हैं.

प्राचीन निमरुद भग्नावशेष

इमेज स्रोत, Reuters

अवशेषों को कितनी क्षति पहुंची है इस पर वक्तव्य में कुछ नहीं कहा गया है.

निमरुद

13 शताब्दी ईसा पूर्व निमरुद को मोसुल से 30 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थापित किया गया था. टाइग्रिस नदी के तट पर बसे इस प्राचीन शहर को काल्हू ने नाम से भी जाना जाता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें https://www.facebook.com/bbchindihttps://www.facebook.com/bbchindi और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>