फ़लस्तीनी युवकों की इसराइली पुलिस से झड़प

इमेज स्रोत, AP
फ़लस्तीनी युवकों और इसराइली पुलिस के बीच पूर्वी येरुशलम में झड़प हुई है और पुलिस कुछ देर के लिए वहाँ स्थित अल अक़सा मस्जिद में दाख़िल हुई है.
माना जा रहा है कि फ़लस्तीनी शनिवार से मस्जिद में हैं.
अल अक़सा मस्जिद यहूदियों के लिए भी पावन स्थल है और वे उस इलाक़े को टेंपल माउंट कहते हैं.

इमेज स्रोत, AFP
इसराली पुलिस का आरोप है कि फ़लस्तीनी युवा यहूदियों के उस पवित्र स्थल पर जाने वालों को रोकने की तैयारी कर रहे थे.
पुलिस जब मस्जिद में दाख़िल हुई तो उसे पत्थरबाज़ी का सामना करना पड़ा.
पुलिस ने फ़लस्तीनियों को दोबारा मस्जिद के भीतर धकेल दिया और उस इलाक़े से दूर कर दिया जिसे यहूदी पवित्र मानते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>










