इसराइली सेना में दाढ़ी रखना होगा मुश्किल

इसराइली सैनिक

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, न्यूज़ फ्रॉम एल्सवेयर
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग की पेशकश

इसराइली सेना में दाढ़ी रखने से जुड़े क़ानून सख़्त किए जा रहे हैं.

इसराइली सेना में दाढ़ी-मूंछ रखने की इजाज़त नहीं है, हालांकि अधिकारी सैनिकों को धार्मिक या मेडिकल आधार पर दाढ़ी मूंछ रखने की अनुमति दे सकते हैं.

लेकिन 1 जुलाई के बाद से धार्मिक और मेडिकल आधार पर दाढ़ी रखने की इजाज़त भी केवल अपवाद परिस्थितियों में दी जाएगी.

ऐसी कोई भी अनुमति हासिल करने के लिए सैनिकों को डॉक्टर या फिर धार्मिक संस्था का प्रमाणपत्र दिखाना होगा.

कई सैनिकों ने सोशल मीडिया पर इस फ़ैसले का विरोध किया है.

'एकरूपता की ख़ातिर'

<link type="page"><caption> द वाईनेट वेबसाइट</caption><url href="http://www.ynet.co.il/articles/0,7340,L-4669784,00.html" platform="highweb"/></link> के अनुसार इसराइली सेना ने सैनिकों के बीच एकरूपता लाने के लिए दाढ़ी से जुड़ा क़ानून कड़ा करना चाहती है.

सेना को लगता है कि कुछ अफ़सर बहुत आसानी से दाढ़ी रखने की इजाज़त दे देते हैं.

एक सैन्य अधिकारी कहते हैं, "बहुत सारे सैनिक धार्मिक आधार पर दाढ़ी रखते हैं, लेकिन वे सबाथ (धार्मिक दिन) पर सिगरेट पीते और गाड़ी चलाते भी दिख जाते हैं."

विरोध

इसराइली सेना

इमेज स्रोत, Evgeny Sova

नया आदेश लागू होने के दो महीने की शुरुआती अवधि के बाद अगर कोई सैनिक इसका उल्लंघन करता मिला तो या तो उस पर जुर्माना होगा या उसे छावनी से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.

कुछ सैनिक इस फ़ैसला का सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं. इसराइली सैनिकों के बीच एक लोकप्रिय फ़ेसबुक पेज पर कहा गया है, "असल सैनिकों के पास दाढ़ी बनाने का समय नहीं होता."

इस नए आदेश को वापस लेने की माँग वाले पोस्ट को अब तक 12 हज़ार लाइक मिल चुके हैं. कई सैनिकों ने अपनी दाढ़ी वाली तस्वीरें इस पेज पर पोस्ट की हैं.

एक सैनिक ने सवाल पूछा है कि क्या सेना की कठिन नौकरी में अपनी दाढ़ी से थोड़ी मौजमस्ती भी नहीं की जा सकती?

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>