इसरायल: दोनों दलों में काँटे की टक्कर

इमेज स्रोत, AFP
इसरायल में आम चुनाव के ठीक बाद आए एक्जिट पोल के मुताबिक मौजूदा प्रधानमंत्री नेतान्याहू की लिकुड पार्टी और आइजेक हरज़ोग के नेतृत्व वाली मध्य वामपंथी जियोनिस्ट यूनियन के बीच काँटे की टक्कर है.
दो इसरायली टेलीविज़न चैनलों का कहना है कि दोनों ही पार्टियां 27-27 सीटें जीत रही हैं जबकि एक अन्य चैनल के मुताबिक लिकुड पार्टी एक सीट ज़्यादा जीत सकती है.
इसके अलावा अरब-इसरायली पार्टियों के गठबंधन के तीसरे स्थान पर रहने की संभावना है.

एक्जिट पोल के मुताबिक 120 सदस्यीय संसद में दोनों ही पार्टियों को सरकार बनाने के लिए दूसरे दलों की ज़रूरत पड़ेगी.
वहीं प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतान्याहू ने उम्मीद जताई है कि उनकी पार्टी सभी अनुमानों को धता बताते हुए बड़ी जीत हासिल करेगी.
ट्विटर पर नेतान्याहू ने लिकुड पार्टी की बड़ी जीत की पहले ही घोषणा कर दी है, जबकि मतों की गिनती आज की जानी है.
इससे पहले हुए चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में नेतान्याहू की लिकुड पार्टी को जियोनिस्ट यूनियन से पीछे दिखाया जा रहा था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












