इसराइल में वोटिंग जारी, कांटे की टक्कर

इमेज स्रोत, AFP
इसराइल में आम चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं जिसमें मुख्य मुक़ाबला प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतान्याहू की लिकुड पार्टी और वामपंथी ज़ियोनिस्ट यूनियन के बीच है.
नेतन्याहू फिर चुनाव जीत कर चौथी बार प्रधानमंत्री पद की रेस में हैं हालांकि सर्वेक्षणों में उनकी पार्टी को विपक्ष से कुछ पीछे बताया जा रहा है.
आम चुनाव के लिए कुल 5,881,696 मतदाता हैं जो 10,119 मतदान केंद्रों पर वोट डाल सकते हैं.
'सुरक्षा का हौव्वा'

इमेज स्रोत, Reuters
ज़ियोनिस्ट यूनियन ने सरकार पर घरेलू मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सुरक्षा का हव्वा खड़ा करने का आरोप लगाया है.
इत्ज़ाक हरज़ोग और त्सिपी लिवनी इस पार्टी के बड़े नेता हैं, जिनसे नेतन्याहू को चुनौती मिल रही है.

इमेज स्रोत, AFP
इसराइल की 20वीं क्नेसेट (संसद) के 120 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. कुल 25 दल चुनाव में भाग ले रहे हैं, जिनमें लिकुड और ज़ियोनिस्ट ही प्रमुख दावेदार हैं.
अल्पसंख्यक अरबों की पार्टी ‘कुलानू’ है, जिसके नेता मोशे कालून पहले लिकुड में ही थे. ज्यूइश होम की अगुवाई नफ़्ताली बेनेट कर रहे हैं.
बहुमत मुश्किल

इमेज स्रोत, Reuters
पश्चिमी तट के बाशिंदे यहूदियों का प्रतिनिधित्व करने वाले दल यश आतीद के नेता याइर लातीद हैं. संसद में जगह पाने के लिए किसी भी दल को कम से कम 3.5 फ़ीसदी वोट हासिल करना होगा.
इसराइल के इतिहास में अब तक किसी दल को कभी भी अकेले बहुमत हासिल नहीं हुआ है. चुनाव के बाद राष्ट्रपति यह देखते हैं किस दल की अगुवाई में बहुमत की सरकार बन सकती है. सरकार को छह हफ़्ते के अंदर सदन में बहुमत साबित करना होता.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












