भूख हड़ताल करने वाला फलस्तीनी क़ैदी रिहा

इमेज स्रोत, EPA
इसराइल ने 56 दिन तक भूख हड़ताल पर बैठे एक फलस्तीनी क़ैदी को रिहा कर दिया है.
इस्लामिक जिहाद के सदस्य 37 साल के खादर अदनान एक साल से भी अधिक समय से हिरासत में थे और उन पर औपचारिक तौर पर कोई मुकदमा नहीं चलाया गया.
भूख हड़ताल के कारण अदनान की हालत गंभीर हो गई थी. उन्होंने इसराइल के साथ रिहाई का समझौता होने के बाद 28 जून को अपनी भूख हड़ताल खत्म की थी.
ग़ज़ा स्थित इस्लामिक जिहाद ने धमकी दी थी कि अगर अदनान की मौत होती है तो संगठन हिंसा का रास्ता अख्तियार कर लेगा.
पहले भी की थी भूख हड़ताल
जून 2014 में तीन फलस्तीनी युवाओं के अपहरण और हत्या के बाद कई फलस्तीनियों को हिरासत में लिया गया था. अदनान भी उसमें शामिल थे.
इसराइल के कब्जे वाले पश्चिमी तट के जेनिन इलाक़े से संबंध रखने वाले अदनान को पहले भी कई बार हिरासत में रखा गया था.
उन्होंने 2012 में भी अपनी रिहाई के लिए भूख हड़ताल की थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












