जब मोदी ने ज़करबर्ग को सामने से हटाया

इमेज स्रोत, AP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीका यात्रा जहां उनके भाषणों और मुलाक़ातों के कारण चर्चा में है वहीं उनके कैमरा प्रेम को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना शुरु हो गई है.
मोदी और फ़ेसबुक के मालिक मार्क ज़करबर्ग का <bold><documentLink href="https://www.youtube.com/watch?v=NO1ykQl3Ut8" document-type="ms-video"> एक वीडियो</documentLink></bold> फ़ेसबुक पर कई लोग शेयर कर रहे हैं जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे मोदी ने ज़करबर्ग को हाथ पकड़कर कैमरे के सामने से हटाया है.
ये वीडियो मोबाइल से बनाया गया एमेच्योर वीडियो है लेकिन इसमें मोदी और ज़करबर्ग को साफ़ देखा जा सकता है.
वीडियो कुछ यूं है कि एक महिला प्रधानमंत्री को कोई उपहार दे रही है और आगे ज़करबर्ग खड़े है. प्रधानमंत्री ज़करबर्ग का हाथ पकड़ कर उन्हें कैमरे के सामने से हटाते हैं.
कई लोगों ने फ़ेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है.
लोग कह रह हैं कि इस वीडियो में मोदी का कैमरा प्रेम फिर एक बार सामने आ गया है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> करें. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








