फ़ेसबुक चीफ का 'डिज़िटल इंडिया' को सलाम

इमेज स्रोत, zuckerberg
सोशल नेटवर्किंग साइट फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग ने डिज़िटल इंडिया का समर्थन करते हुए फ़ेसबुक पर तिरंगे वाली नई प्रोफाइल तस्वीर पोस्ट की है.
ज़करबर्ग ने लिखा है कि डिज़िटल इंडिया का समर्थन करने के लिए उन्होंने अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर बदली है.
उन्होंने लिखा है कि वह डिज़िटल इंडिया कार्यक्रम का समर्थन करते हैं जो ग्रामीण आबादी को इंटरनेट से जोड़ने और लोगों को अधिक से अधिक सर्विसेज़ ऑनलाइन देने की कोशिश है.

इमेज स्रोत, Other
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ज़करबर्ग का समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया और ज़करबर्ग की ही तरह फ़ेसबुक पर अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर बदल दी है.
मोदी रविवार को फ़ेसबुक हेडक्वार्टर्स जा रहे हैं जहाँ वह 'फ़ेसबुक चैट' के ज़रिए लोगों के सवालों के जवाब देंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








