अब तो हर पांच मिनट में चुनाव करा लें: मोदी

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज की दुनिया में सोशल मीडिया की राजनीतिक ताक़त की सराहना की है.
मोदी ने रविवार के कैलिफोर्निया में फ़ेसबुक मुख्यालय में सवाल जवाब सत्र में कहा, "मैं दुनियाभर के नेताओं से कहता हूं कि आप सोशल मीडिया से भाग नहीं सकते हैं."
उन्होंने इस मौक़े पर देश के तकनीकी विकास के लिए डिजिटल इंडिया के महत्व पर भी ज़ोर दिया.
क़रीब एक घंटे तक चले इस सत्र का संचालन फ़ेसबुक के बॉस मार्क ज़करबर्ग ने किया.
मोदी ने हिंदी में सवालों के जवाब देते हुए कहा, "आज सोशल मीडिया की इतनी ताक़त है कि वह सरकारों को ग़लती करने पर सतर्क कर देता है और ग़लत दिशा में जाने से रोकता है."
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक

इमेज स्रोत, AFP
उन्होंने कहा कि पहले हर पांच साल में चुनाव होते थे लेकिन अब सोशल मीडिया पर हर पांच मिनट में चुनाव करा सकते हैं.
65 साल के मोदी तकनीक के इस्तेमाल में माहिर माने जाते हैं और अपने प्रशंसकों के साथ नियमित रूप से फ़ेसबुक और ट्विटर के माध्यम से संपर्क में रहते हैं.
फ़ेसबुक मुख्यालय पर हुए सवाल जवाब सत्र में क़रीब 1200 लोगों ने हिस्सा लिया.
यह कार्यक्रम मोदी की सिलिकॉन यात्रा का हिस्सा था. इस दौरान उन्होंने एप्पल, गूगल और अन्य कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाक़ात की.
सोमवार को वह न्यूयॉर्क में वह संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेंगे और साथ ही उनके अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मिलने की उम्मीद है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













