कैलिफ़ोर्निया के जंगलों में भीषण आग

कैलिफोर्निया

इमेज स्रोत,

अमरीका के कैलिफोर्निया राज्य में जंगलों में लगी भीषण आग को देखते हुए 13 हज़ार लोगों को अपने घर छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं.

वहां अग्निशमन कर्मचारी जगंलों में लगभग 20 जगह लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.

सोमवार को लगभग नौ हज़ार कर्मचारियों ने मुश्किल हालात और अत्यधिक ढलान वाले इलाकों में दिन भर काम किया.

सैन फ्रांसिस्को के उत्तर में सबसे बड़ी आग 'रॉकी फ़ायर' लगभग 233 वर्ग किलोमीटर तक फैल गई है.

सोमवार दोपहर को ये आग उस हाईवे को भी पार कर गई जो इसे फैलने से रोक रहा था.

हमारे संवाददाता का कहना है कि हवाओं से और भड़कती हुई इस आग के चपेट में कम से कम 24 घर आ चुके हैं.

बारिश की कोई संभावना नहीं

कैलिफोर्निया

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, कठिन हालात में काम करता अग्निशमन कार्यकर्ता

इमेज स्रोत, EPA

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज स्रोत, BBC World Service

पश्चिमी अमरीका में चार साल से लगातार पड़ रहे सूखे ने ज़मीन को बिल्कुल शुष्क कर दिया है.

इसके साथ ही बेमौसम उमस, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं के चलते पानी डालने वाले एयरक्राफ्ट और अाग बुझाने वाले कर्मचारी अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहे.

आग की लपटों से निपटने में तो कुछ कामयाबी मिली है, लेकिन फिलहाल वहां बारिश आने की कोई संभावना नहीं दिखती.

पश्चिमी अमरीका के अन्य भागों में भी जंगल में आग की घटनाएं हो रही हैं.

वॉशिंगटन राज्य में करीब 300 लोगों को एक जंगली आग के रास्ते से हटाया गया.

वहीं ओरेगॉन में एक आग 15,000 एकड़ तक फैल गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>