कैलिफ़ोर्निया: किसानों के पानी इस्तेमाल पर 'पाबंदियां'

इमेज स्रोत, AP
अमरीका में कैलिफ़ोर्निया प्रांत की सरकार ने किसानों को पानी का इस्तेमाल कम करने को कहा है.
कैलिफ़ोर्निया के इतिहास में इसे पानी के इस्तेमाल की सबसे बड़ी कटौती कहा जा रहा है. ये प्रांत पिछले चार साल से सूखे की गिरफ़्त में है.
सरकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को घोषणा की कि पानी के इस्तेमाल का अधिकार रखने वाली संस्थाओं और अलग से 100 किसानों पर तीन नहरों से पानी खींचने पर रोक लगाई जाएगी.
पिछले कई दशकों में यह पहला मौक़ा है जब सरकार ने इन किसानों को पानी निकालने से रोका है, जिनकी संख्या कुल मिलाकर हज़ारों में है.
सौ साल पहले मिले थे अधिकार
इन किसानों को पानी के इस्तेमाल का अधिकार 100 साल से भी पहले दिया गया था.

इमेज स्रोत, AP
इस आदेश के बाद सैक्रामेंटो, सैन वाकीन और डेल्टा क्षेत्र के किसानों को नहरों से पानी लेना बंद करना होगा.
कैलिफोर्निया प्रांत के अन्य शहरों में भी किसानों को पानी का इस्तेमाल कम करने का कहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉयड ऐप </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













