भारत पर टिकी हैं बांग्लादेशी किसानों की नज़रें

बांग्लादेश में तीस्ता से निकाली गई सूखी नहर
    • Author, फ़रहाना परवीन
    • पदनाम, बीबीसी बांग्ला

बांग्लादेश के निलफामारी ज़िले के उत्तरभीटा इलाक़े के किसान हैं आफ़ताब उद्दीन. 27 बीघे ज़मीन के मालिक आफ़ताब साल में तीन फ़सलें उगा लेते हैं.

पर इन दिनों वे काफ़ी परेशान हैं. पानी की कमी से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं. तीस्ता नदी में पानी का प्रवाह बीते कई वर्षों में इस साल सबसे कम है. लिहाजा वे पानी खरीदने को मजबूर हैं.

वेकहते हैं, ''इस साल धान के पौधे सूख गए, सारे पौधे जल गए. मुझे पंप का पानी खरीदना पड़ा.''

पानी को तरसते किसान

बांग्लादेश में तीस्ता नदी

इमेज स्रोत, BBC World Service

बांग्लादेश ने लालमणिहाट के हातीबांधा में तीस्ता पर बांध बना कर नहर निकाली है, जिससे पांच ज़िलों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलता है. इनसे निकाली गई नहरों में प्रमुख है नीलसागर.

रूमी बेगम अपने पांच बीघे की खेती के लिए नीलसागर के पानी पर भरोसा करती हैं. वे कहती हैं, ''पानी की कमी से ज़मीन फट गई है. हमें जरा भी पानी नहीं मिला. हमें एक बीघे की सिंचाई के लिए 1000-1200 रूपये पंप वालों को देना होता है. यह हमारे लिए बड़ी रक़म है.''

नदी सूखी, खेती चौपट

बांग्लादेश के किसान परेशान

इमेज स्रोत, BBC World Service

एक दूसरे किसान मोहम्मद सोहाग नहर में लगा मीटर दिखाकर बताते हैं कि पहले इसमें कितना पानी हुआ करता था और अब कितना पानी होता है.

सीमा पार भारत ने गजलडोबा इलाक़े में तीस्ता पर बांध बनाया है और वहां एक जलाशय भी बनाया गया. बांग्लादेश के किसानों का आरोप है कि भारत के इस जलाशय के कारण ही उनके इलाक़े में बहने वाली तीस्ता में पानी नहीं रहता है और उन्हें पानी की किल्लत होती है.

भारत से नाराज़गी

तीस्ता पर बना बांध

इमेज स्रोत, BBC World Service

इस समस्या के निपटारे के लिए भारत और बांग्लादेश के बीच बीते कई सालों में कई बार बातचीत हो चुकी है, पर नतीजा अब तक सिफ़र है. बांग्लादेश-भारत संयुक्त नदी आयोग के सदस्य मीर सज्जाद अली का मानना है कि बांग्लादेश तो बातचीत के लिए हमेशा तैयार है, पर भारत ही इस मुद्दे पर टाल-मटोल का रवैया अपनाता रहा है.

वे कहते हैं, ''फिलहाल तो भारत की केंद्रीय सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच तीस्ता पर खींचतान चल रही है. पहले वे इस विषय को निपटा लें, फिर भारत सरकार ढाका से बात करे.''

बातचीत ज़रूरी

तीस्ता पर निर्भर हैं बांग्लादेशी किसान

इमेज स्रोत, BBC World Service

उनका दावा है कि तीस्ता नदी के पानी पर कितने लोग निर्भर हैं, कहां पानी का प्रवाह कितना है और दूसरे तमाम विषयों पर आधारित एक प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. पर इस पर बात करना ज़रूरी है.

बांग्लादेश के रंगपुर, नीलफामारी, कूड़ीग्राम, दिनाजपुर और बगुड़ा जिलों के लोग पानी के लिए पूरी तरह तीस्ता नदी पर ही निर्भर हैं.

ये लोग चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच जल्द से जल्द समझौता हो ताकि उन्हें सिंचाई के लिए पंपों पर निर्भर नहीं होना पड़े और वे तीस्ता से पानी ले सकें.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>