अमरीका में नौ राज्यों में 19 जगहों पर भीषण दावानल
अमरीका में नौ राज्यों में 19 जगहों पर बड़े पैमाने पर जंगलों में आग लगी हुई है.
कोलोरेडो और न्यू मैक्सिको में डेढ़ सौ किलोमीटर से ज्यादा के क्षेत्र में ये आग लगी है और दावानल के इतिहास में ये सबसे बड़ी आग में से एक है.
संघीय एजेंसियों ने हजारों दमकल कर्मियों को इन राज्यों में मदद के लिए भेजा है.
सैकड़ों लोगों को घर छोड़ना पड़ा है और इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.








